19 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 कांस्टेबल पदों (Constable Recruitment) पर भर्ती के लिए पुनः परीक्षा डेट जारी कर दी है। यह परीक्षा प्रदेश के 1174 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।

बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस संबंध में डेटशीट जारी कर दी गई है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 81 केंद्र लखनऊ और 80 केंद्र वाराणसी में बनाए गए हैं। दो पाली में होने वाली परीक्षा की प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।

वेबसाइट के मुताबिक यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती (Constable Recruitment)  परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे

परीक्षा के लिए लिए अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। विभाग की ओर से जल्द ही आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर आपको जानकारी जुटानी होगी। एडमिट कार्ड साइट पर ही अपलोड होगा। आप इसे वेबसाइट से अपलोड कर सकेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article