28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

खेत में बकरियां चराने से मना करने पर किसान की पिटाई

Must read

दबंग चरवाहे ने लग्गी से हमला कर किया घायल, पुलिस से शिकायत

फर्रुखाबाद, जहानगंज। खेत में बकरियों को चराने से रोकना एक किसान को भारी पड़ गया। दबंग चरवाहे ने किसान पर लग्गी से हमला कर उसे घायल कर दिया। किसान की चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर धमकी देता हुआ भाग निकला। घायल किसान ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

यह घटना थाना जहानगंज क्षेत्र के मझिगवां गांव की है। गांव निवासी रजनीश पुत्र राम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने खेत में तरबूज की फसल की रखवाली कर रहा था। तभी दोपहर के समय रघौल नगला निवासी संतोष पुत्र शुगर सिंह अपनी बकरियों को लेकर आया और उन्हें रजनीश के खेत में छोड़ चराने लगा।

रजनीश ने जब संतोष को खेत में बकरियां चराने से मना किया तो वह आगबबूला हो गया। पहले गाली-गलौज की और फिर अपनी लग्गी से किसान पर हमला बोल दिया, जिससे रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर भाग निकला। जाते-जाते उसने पीड़ित को धमकी भी दी।

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी संतोष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article