फर्रुखाबाद: तहसील कायमगंज (Tehsil Kayamganj) के कंपिल (Compile) के गांव कैरई हुए अग्निकांड के पीड़ितों को किसान यूनियन टिकट के जिला अध्यक्ष भवन की टीम ने पहुंचकर राज सामग्री पार्टी और पीड़ितों के हाल-चाल लिए। अभी तक इस गांव में हाल-चाल लेने कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा है। बताते चलें कि हसील कायमगंज (kayamganj) के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैरई के ग्राम मंतपुरा में दोपहर बाद ग्राम में आग लग गई जिसकी चपेट में ग्रामवासी रामजीत,राजेंद्र,रामशरण,गुड्डू,सतेंद्र, नबाबसिंह, पुत्रगण सोनेलाल, सोनू पुत्र राजेंद्र,सोनेलाल पुत्र केदार सिंह के घर पूरी तरह से जल गए।
जिसमें उनके गृहस्थी का सामान कपड़े सहित गेहूं और सरसों के साथ साथ भूसा और जिसमें एक महिला और एक युवक भी झुलस गया । सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अजय कटियार वहां पर पहुंचे और ग्राम वासियों को संगठन की तरफ से राहत सामग्री जिसमें आटा,आलू, चाय, चीनी रिफाइंड, सहित दैनिक आवश्यक वस्तुएं भी वितरित कीं। किसान नेता नै कहा कि अग्नि पीड़ित गांव में प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी पीड़ितों की खैर खबर लेने नहीं पहुंचा।जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने रोष व्यक्त किया |
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य,कानपुर बुंदेलखंड जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, छविनाथ शाक्य,ब्रजेश गंगवार,गोपी शाक्य,अफरोज मंसूरी, अभय यादव,कश्मीर गंगवार,अजय गंगवार,प्रदीप यादव,संजय यादव बिजनेश, राजेश गंगवार,शिवराम शाक्य,सुग्रीव सिंह पाल,रक्षपाल यादव,राजेश यादव,प्रेमचंद्र यादव अजीत सोमवंशी दीपांकर शाक्य किसान उपस्थित रहे|यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभय यादव ने दी।