राजयोगिनी शोभा दीदी ने दिया दिव्य संदेश, सैकड़ों भाइयों ने निभाई भागीदारी
फर्रुखाबाद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumari Divine University), ओम निवास, जटवारा जदीद (अंगूरीबाग सेंटर) पर रविवार को ब्रदर्स डे (Brothers Day) का आयोजन बड़े ही धूमधाम और आध्यात्मिक उल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज़ से आए भाइयों ने भाग लेकर आयोजन को सफल और यादगार बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बहनों द्वारा भाइयों को तिलक, पटका, माला और मुकुट पहनाकर सम्मानित करने से हुई। बहनों के इस आत्मीय व्यवहार और स्नेह ने उपस्थित सभी भाइयों को भावविभोर कर दिया। शोभा दीदी के नेतृत्व में सहयोगी बहनों ने भाइयों को दिव्यता और आत्मीयता का संदेश देते हुए उन्हें जीवन में सकारात्मक सोच और आत्मिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने इस अवसर पर कहा, “भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है। भाई की उपस्थिति से बहनों का जीवन सुरक्षित और संपूर्ण बनता है। बहन और भाई एक-दूसरे की परछाईं हैं और ब्रदर्स डे केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सुरक्षा, सहयोग और निःस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है।” इस अवसर पर बहनों ने सभी भाइयों को पिकनिक भी कराई, उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया और सुंदर सौगातें भेंट कीं, जिससे भाई-बहन के रिश्ते की आत्मीयता और भी गहराई में उतर गई।
कार्यक्रम में सवायजपुर, बारसोईया, पाली, परतापुर, पांचाल घाट, मसेनी, कन्नौज, मैनपुरी, डाल नगला सहित विभिन्न स्थानों से आए भाइयों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे इन अलौकिक बहनों के जीवनभर सहयोगी रहेंगे और उनके आत्मिक कार्यों में तन-मन-धन से साथ देंगे।
एक भाई ने मुस्कराते हुए कहा, “हम रूठेंगे नहीं, और अगर रूठ भी गए तो बहनों के स्नेह से जल्दी मान भी जाएंगे।” इस अवसर पर संजय गर्ग और वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सराहना करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।