केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य है। जिसके बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। ऐसे में नक्सलियों के पास दो ही रास्ता बचा है या तो वह खुद आत्म समर्पण करें या फिर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठें। इसी बीच झारखंड के लातेहार में नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो खूंखार नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख रुपये के इनाम वाले पप्पू लोहारा और 5 लाख रुपये के इनाम वाले प्रभात गंझू को मार गिराया है। दोनों झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के खूंखार नक्सली संगठन के लीडर थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों फायरिंग में एक और खूंखार नक्सली घायल हो गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी।
वहीं, इचवार जंगल में पुलिस व झारखंड जन मुक्ति परिषद के नक्सलियों दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पप्पू लोहारा और प्रभात गंझू मारे गए।