नई दिल्ली: भारत (India) के नए टेस्ट कप्तान और आगामी इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टीम की घोषणा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम (Indian team) का एलान 24 मई को होने वाला है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी और हेड कोच गौतम गंभीर 24 मई यानी शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी इसी तारीख को किया जाएगा।
24 मई की दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम और नए कप्तान पर मुहर लगाई जा सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टेस्ट कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम रेस में सबसे आगे है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलनी है
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, चयनकर्ता फिट और लंबे स्पैल फेंकने वाले गेंदबाजों की तलाश में हैं। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों से 10 ओवर से अधिक गेंदबाजी की उम्मीद होती है। शमी की मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वो 10 ओवर से ज्यादा फेंकने असहज हैं। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने भी संकेत दिए हैं कि वह पांच में से केवल दो या तीन टेस्ट खेल सकते हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह और अंशुल कम्बोज जैसे युवा तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी और काउंटी क्रिकेट का अनुभव उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है, जबकि कम्बोज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 74 विकेट लेकर अपनी क्षमता दिखाई है।