वरिष्ठ नेताओं और सांस्कृतिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ समारोह
लखनऊ। इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपने सफलतम आठ वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में भव्य समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने संस्था की उपलब्धियों की सराहना की और भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की अपील की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर संस्था के प्रयासों की सराहना की। पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, यू.पी. स्टेट कॉआर्डिनेशन के चेयरमैन श्री मुकेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक छटा भी देखने को मिली। प्रख्यात कवि एवं गीतकार श्री मनोज शुक्ला ‘मुंजतिर’, प्रसिद्ध हास्य अभिनेता श्री अन्नू अवस्थी तथा हास्य कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सर्वेश अस्थाना ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा शमनोज कुमार सिंह, आत्मप्रकाश, प्रवीण कुमार सिंह, सरदार परविंदर सिंह सहित कई गणमान्यजन मंचासीन रहे और संस्था को शुभकामनाएं दीं।
समारोह के माध्यम से न केवल व्यावसायिक संवाद को बढ़ावा मिला, बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक समरसता का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।