यूपीडा ने जिलाधिकारी को भेजा निर्देश, ग्रामों की अभिलेखीय जांच व भौतिक सत्यापन के आदेश
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे परियोजना” के तहत फर्रुखाबाद जनपद की तहसील अमृतपुर के 11 गांवों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जिलाधिकारी को निर्देश भेजकर इन गांवों की भूमि अर्जन प्रस्तावों की अभिलेखीय जांच एवं भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा एडीएम एवं संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करें। भूमि अर्जन का उद्देश्य परियोजना के लिए आवश्यक भू-स्वामियों की सहमति से समयबद्ध और पारदर्शी अधिग्रहण सुनिश्चित करना है।
जिन गांवों की भूमि होगी अधिग्रहीत: भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ग्राम चित्रकूट, नगला घाघ, बिलालपुर, कंचनपुर, शेराखार, गांधी, रामपुर जोगराजपुर, अंबरपुर, तुर्कतुहटा, जगतपुर एवं उजरामऊ नयागांव में की जानी है। इन ग्रामों की गाटा संख्याओं, खातेदारों के नाम व वल्दियत का विवरण संकलित कर उनकी पुष्टि की जाएगी।
यूपीडा के निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि ग्रामों की सीमाओं का आपसी मिलान भी कराया जाए ताकि भविष्य में मिसमैचिंग जैसी समस्याएं उत्पन्न न हों।
जनहित में है यह परियोजना
यह परियोजना राज्य सरकार की जनहित में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक ठोस पहल है। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता, भू-स्वामियों की सहमति और विधिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
क्या है अगला कदम?
जांच रिपोर्ट के आधार पर अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा और मुआवजा प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी। प्रशासन का कहना है कि यह कार्य क्षेत्रीय विकास के नए द्वार खोलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार और यातायात की बेहतर सुविधाएं मिलेगी।