34 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर लखनऊ में अहम मुलाक़ात

Must read

राघवेन्द्र सिंह ने किया मंत्रियों से आग्रह, वीरेंद्र सिंह राठौर ने की चर्चा

लखनऊ/फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजपूताना ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर के साथ लखनऊ पहुंच प्रदेश सरकार के दो प्रमुख मंत्रियों से सौजन्य भेंट कर एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह तथा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहे।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा आगामी पीढ़ियों को देशभक्ति, पराक्रम और स्वाभिमान की प्रेरणा देगी

मुलाक़ात में फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित किए जाने के विषय पर गंभीर विमर्श हुआ। राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रतिमा ।

उन्होंने मंत्रियों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोग प्रदान करे। वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर ने भी प्रतिमा स्थापना के इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे क्षत्रिय समाज की गौरवगाथा का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप न सिर्फ राजपूत समाज, बल्कि समूचे भारतवर्ष के आदर्श योद्धा हैं। इस मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव पर विचार कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article