लखनऊ: यूपी के राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मोहन होटल (Mohan Hotel) में आग की घटना के बाद LDA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद अब एलडीए ने लखनऊ के चारबाग और उसके आसपास इलाके के 27 होटल भी निशाने पर ले लिया हैं। हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल अग्निकांड के बाद इन सभी होटलो को साल 2022 में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस जारी करने के बाद इनकी कार्रवाई रोकने के लिए फाइलें दबा दी गई थीं। रिपोर्ट आने के बाद एलडीए इनको सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा।
एलडीए के जोनल अधिकारी ने इस संदर्भ में बताया कि मोहान होटल में अग्निकांड के बाद अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है। इसके अलावा इन इलाको में और भी जो अवैध होटल हैं उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। साल 2022 में चारबाग, लालबाग, विधानसभा मार्ग और लालकुआं इलाके के अवैध होटलों को भी नोटिस जारी किए गए थे।
सभी होटलो को साल 2022 में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस जारी करने के बाद इनकी कार्रवाई रोकने के लिए फाइलें दबा दी गई थीं। उसका पता करने के लिए संबंधित इंजीनियरोंं से फाइलें मांगी गई हैं। उनको निर्देश दिए गए हैं कि वह दो दिन के अंदर ऐसे होटलों के बारे में पूरी रिपोर्ट दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।