नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Naib Saini) ने बुधवार को दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) से मुलाकात की है। नायब सैनी (CM Naib Saini) ने पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट। इस दौरान सीएम सैनी ने पकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हरियाणा वासियों की तरफ से पीएम मोदी का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पूरा हरियाणा उनके और भारतीय सेना के साथ खड़ा है। इसके साथ ही सीएम ने पीएम से हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की।
सीएम सैनी ने कहा, ”आज दिल्ली में पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हरियाणा के 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से उन्हें राम-राम कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने तथा पाकिस्तान को कड़ा और स्पष्ट संदेश देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति, कूटनीतिक रणनीति और वैश्विक प्रतिष्ठा नई ऊँचाइयों को छू रही है। पूरा हरियाणा भारतीय सेना और मोदी जी के साथ खड़ा है।”
वहीं सीएम सैनी ने आगे बताया, ”इस अवसर पर हरियाणा के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा भी हुई। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश की नॉनस्टॉप ट्रिपल इंजन सरकार, ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ के निर्माण में तीन गुना गति से अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।” गौरतलब है कि, इससे पहले भी सीएम कई बार पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। वहीं पीएम मोदी अपने सार्वजनिक भाषणों में सैनी की तारीफ करते नजर आते हैं।