हाथरस: राणा सांगा (Rana Sanga) पर विवादित टिप्पणी मामले में सपा सांसद रामजी लाल (SP MP Ramji Lal) को MP-MLA कोर्ट से राहत मिली है। हाथरस न्यायालय ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध दायर याचिका को खारिज कर दिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट में गांव हतीसा के मतेंद्र सिंह गहलोत ने याचिका दायर की थी।
रामजी लाल ने राज्यसभा में बयान दिया था कि मुगल शासक बाबर को भारत बुलाने के लिए राणा सांगा जिम्मेदार थे और उन्हें “गद्दार” कहा था। इस बयान पर विवाद हुआ था और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अब कोर्ट ने माना कि यह टिप्पणी इतिहास की व्याख्या है, आपराधिक दायरे में नहीं आती।
याचिका में कहा गया था की इसी साल 22 मार्च को सांसद सुमन ने सोशल मीडिया पर अपने बयान की पुष्टि की थी। गहलोत का आरोप था कि यह बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए दिया गया था। पुलिस ने जब इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था तब गहलोत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।