29 C
Lucknow
Thursday, May 22, 2025

गोण्डा में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

Must read

गोण्डा:  उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उमरी बेगमगंज कस्बा में बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे को घेर कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। बदमाश को अस्पताल ले ज गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मारा गया बदमाश चोरी और हत्या समेत कई जघन्य मामलों में वांछित था।

उन्होंने बताया कि गत 24 अप्रैल को चोरी के दौरान उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। तब से वह फरार चल रहा था। भुर्रे के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मृतक बदमाश ने उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव के रहने वाले शिवदीन की हत्या कर दी थी। दरअसल, भुर्रे ने धन्नीपुरवा गांव में ही देवीदीन के घर में अपने साथियों के साथ चोरी की थी। भागते वक्त देवीदीन के छोटे भाई शिवदीन (22) ने उन्हें देख लिया।

शिवदीन ने चोरों का पीछा किया और 100 मीटर दौड़कर भुर्रे को पकड़ लिया। भुर्रे ने खुद को छुड़ाने के लिए कमर से तमंचा निकाला और गोली चला दी। गोली शिवदीन के सीने में लग गई। वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में शिवदीन को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि भुर्रे पुलिस को चकमा देकर उमरी बेगमगंज कस्बा से छिपकर भागने की फिराक में था कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। इसी दौरान बदमाश में पुलिस टीम पर फ़ायरिंग शुरू कर दी l आत्मरक्षा में पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी फ़ायरिंग में गोली में लगने से सोनू पासी उर्फ भुर्रे घायल हो गया।

उसके पास से पुलिस ने असलहा व कारतूस बरामद किया है। उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article