लखनऊ: सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बाराबंकी में रामनगर स्थित छात्रावास के निरीक्षण के दौरान सोमवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभात) असीम अरुण (Minister Asim Arun) ने वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ा। जिसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुषमा वर्मा और रामपुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक, संतोष कुमार कनौजिया को शासकीय कार्यों में लापरवाही तथा शिथिलता बरतने एवं वित्तीय अनियमितता के कारण निलंबित किया गया है।
समाज कल्याण मंत्री, असीम अरूण ने सोमवार को जनपद बाराबंकी के शासकीय भ्रमण के दौरान रामनगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के छात्रावास में मरम्मत एवं सुधार कार्यों हेतु उपलब्ध करायी गयी धनराशि 05 लाख रूपये के सापेक्ष लगभग 01 लाख रूपये का कार्य भी नहीं पाया गया। इस वित्तीय अनियमितता, लापरवाही तथा शिथिलता हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक को जिम्मेदार पाते हुए उनके विरूद्ध इन कृत्यों की जांच के लिए उपनिदेशक, अयोध्या मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
निलंबन अवधि तक जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक को जनपद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वित्तीय अनियमितता की भरपाई इनसे करते हुए शेष कार्यों को पूरा कराया जाएगा। महाविद्यालय के छात्रावास में अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिए 10 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी।