लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) इस वक्त साफ सफाई को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे है। लखनऊ (Lucknow) की गलियों में क्या सफाई है क्या गंदगी इसका निरीक्षण करने के लिए सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) खुद नगर में भर्मण किया। प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार सुबह नगर में सफाई व्यवस्था के संबंध में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के चार वार्डाे का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।
मोहल्लो में मिली गंदगी एवं चोक नालियों पर नाराजगी जाहिर की एवं संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। जोन-1 के जोनल अधिकारी एवं जोन-पांच के सफाई निरीक्षक (एस.एफ.आई ) का दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इन क्षेत्रों में फैली गंदगी, बंद पड़ी नालियों, खुले प्लॉटों में कूड़े के ढेर और अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर प्रभारी मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर समाधान के निर्देश दिए। खुले पड़े प्लाटों के स्वामियों को नोटिस देकर उनसे उनकी बाउंड्री वॉल कराई जाए।
सुरेश खन्ना ने नरही क्षेत्र में सीढ़ी बनाकर गली अवरुद्ध करने, खुले प्लॉटों पर कूड़ा जमा होने और सड़कों पर मलबा व बिल्डिंग मटेरियल डाले जाने पर भी मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने शारदा नगर द्वितीय वार्ड में नगर निगम की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को एक महीने के भीतर हटाने के आदेश दिए और वहां बैरिकेडिंग कराने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव और ललित कुमार, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, सहित नगर निगम लखनऊ के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।