गाजियाबाद: तंदूर की रोटी पर थूककर लगाकर बनाने व जूस मिलाकर पिलाने के मामले, जैसे थूक लगाकर मसाज करने का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही ताजा मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में थुक लगाकर मसाज करने का सनसनीखेज मामला वेव सिटी थाना क्षेत्र की ड्रीम होम्स सोसाइटी में स्थित लेवल अप सैलून (salon) में घटित हुआ
यहां के एक सैलून कर्मचारी की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और बवाल मच गया। इस वायरल वीडियो में सैलून वर्कर अरशद अली ग्राहक की गर्दन की मसाज के दौरान थूक का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई पद रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस तक पहुंच गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अरशद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल से जानकारी देते हुए बताया, संबंधित प्रकरण में थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त अरशद अली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सैलूनों में साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े किए है। ग्राहकों के मुताबिक, इस प्रकार की अमानवीय हरकत से उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य सैलूनों की जांच शुरू कर दी है।