गाजियाबाद: नानी के घर मे अक्सर नाती/नातिन को प्यार दुलार सबसे मिलता है वही मामा और मौसी भी खूब प्यार करती है लेकिन यहां गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रॉनिका सिटी थाना (Tronica City Police Station) क्षेत्र से भयभीत कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां के दौलतनगर कॉलोनी में मौसी ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी थी। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत के कारण की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कॅालोनी में चार दिन पहले एक 12 वर्षीय बच्चा साहिल को दुकान के गल्ले से पैसे निकालने पर बुरी तरह पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। बच्चे की पीठ पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार वालों को सूचना दी। मौत की खबर पाकर परिवार वालों के साथ साहिल की मां अजमती खातून मौके पर पहुंची। दो दिन बाद मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण सामने आया, जिसमें बच्चे की गला दबाकर मौत होने की पुष्टि की गई है। पुलिस ने रहमती मौसी से पूछताछ शुरू की।
पुलिस मे आरोपी मौसी से पूछताछ की, उसने बताया कि चार दिन पहले शाम को साहिल ने दुकान के गल्ले से कुछ रुपये निकाल लिए थे। इस बात से गुस्से में आकर साहिल की पिटाई की और उसका गला दबा दिया था। जिससे साहिल बेहोश हो गया था। पड़ोस के कुछ लोगों को बुलाकर पास के डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। साहिल की मां अजमती खातून की शिकायत पर रहमती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।