35 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

मोहम्मद शमी ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात

Must read

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोमवार को लखनऊ (Lucknow) में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस बात की जानकारी खुद एक्स अकाउंट से दी। इस भेंट के दौरान मोहम्मद शमी की सीएम के साथ राज्य के विकास, नेतृत्व और सामाजिक प्रगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. मोहम्मद शमी ने इस मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और समर्पण की जमकर सराहना की।

मोहम्मद शमी ने मुलाकात के बाद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम योगी से मिलने का जिक्र करते हुए लिखा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के लिए एक प्रभावशाली विकास योजना प्रस्तुत की, जिसमें विकास और समुदायों के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। शमी ने कहा, मुख्यमंत्री के साथ चर्चा दूरदर्शिता, नेतृत्व और राज्य के लिए संभावनाओं से भरा है। उनका लक्ष्य सभी को सशक्त बनाना है।

शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने बंगाल का प्रतिनिधित्व किया है। वह आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article