30.1 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

शराब के नशे में धुत्त कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

Must read

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के देहात कोतवाली क्षेत्र के केनौरा गांव में रविवार रात शराब के नशे में धुत्त बेटे ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या (Drunk son kills his father) कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई बहन पर भी हमला कर घायल कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केनौरा गांव के रहने वाले ह्दयलाल वर्मा का इकलौता बेटा श्रवण कुमार और चार बेटियां है। श्रवण शराब का आदी है।

अक्सर शराब पीकर घरवालों को परेशान करता था। रविवार पाक करीब नौ बजे जब श्रवण नशे में धुत्त घर पहुंचा तो पिता ने उसे खरी खोटी सुनाई। इससे श्रवण ने अपने पिता पर हमला कर दिया। ईट से एक के बाद एक हमलाकरता रहा। चीख पुकार सुनकर मां और बहन बीच बताव करने आई तो उसने अपनी बहन को भी पीटा।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी युवक पिता पर हमला करता रहा। पुलिस ने उसे दबोच कर घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोित कर दिया।

कोतवाली देहात अखंड देव मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की विधिक कार्रनाई की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article