32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

दिल्ली में हीट स्ट्रोक के बीच आया जल दूत

Must read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, इस भीषड़ गर्मी के कारण लोगो का सड़को पर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। से में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। बाहर निकले हुए लोगो के लिए पानी मिलना भी सबसे बड़ी समस्या है और हर व्यक्ति के लिए हर बार पानी का बोतल खरीदकर पानी पीना भी आसान नहीं। इसी चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है – ‘जल दूत (Jaldoot) योजना’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार की इस योजना के तहत डीटीसी के हर ​तीसरे बस स्टॉप पर ‘जलदूत’ लोगों को फ्री में शुद्ध पानी पिलाएंगे। ये जल दूत उन यात्रियों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराएंगे जो बस का इंतज़ार कर रहे होते हैं। ये कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगा जो लंबा समय खुले में, तेज़ धूप में खड़े होकर बसों की प्रतीक्षा करते हैं।

दिल्ली सरकार की योजना से जलदूत लोगों को फ्री में पानी पिलाकर लोगों की प्यास बुझा सकें। दिल्ली में करीब 1,525 बस स्टॉप हैं। योजना के मुताबिक 500 से ज्यादा बस स्टॉप्स पर जलदूत लोगों को पानी पिलाएंगे। इन जल दूतों के पास पानी की स्टोरेज के लिए एक बड़ा कंटेनर होगा, जिनसे ये लोगों को पानी पिलाएंगे। इसके अलावा वॉटर कूलर लगाने की भी योजना है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 25 जगहों पर वॉटर कूलर लगाने के लिए ई टेंडर खोलने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही 25 बस डिपो में भी पानी का इंतजाम भी रहेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article