हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुष्पमाला पहनाकर किया गया स्वागत
फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति (All India Hemwati Nandan Bahuguna Memorial Committee) द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आदेश तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मिथलेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमार सिंह राठौर मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि बहुगुणा जी का व्यक्तित्व सादगी और संघर्ष की मिसाल है। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. आनंद कुमार सिंह बबलू, श्रवण कुमार कटियार, संजीव यादव, संजय सिंह, हर्षित शांडिल्य, विवेक अग्निहोत्री, वसीमुद्दीन जमा, गीतांजलि तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के आयोजन में समिति के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।