हापुड़: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने हापुड़ (Hapur) की मोनाड यूनिवर्सिटी (Monad University) में फर्जी मार्कशीट (fake mark sheet) छापने बांटने का भंडाफोड़ किया है। हापुड़ में मोनाड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा सहित फर्जीवाडे में 10 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। बीएड, बीफार्मा, बीए LLB की फर्जी डिग्रियां पैसे में बंटती थीं। इससे पहले विजेंद्र सिंह बाइक बोट घोटाले का भी आरोपी रहा है। देश के बहुत बड़े बाइक बोट घोटाले में आरोपी विजेंद्र हुड्डा है। यह 5 लाख का इनामी भी रह चुका है।
विजेंद्र हुड्डा पिछले साल बिजनौर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। अब विजेंद्र हुड्डा हापुड़ के पिलखुआ में मोनाड यूनिवर्सिटी खोलकर फर्जी डिग्री बांटने का धंधा चला रहा था। यूपी एसटीएफ ने फर्जी डिग्री के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही एसटीएफ को मौके से हजारों डिग्रियां बरामद की हैं। ये लोग पैसे लेकर लोगों को फर्जी डिग्री बांट रहे थे।
यूपी एसटीएफ की छापेमारी के दौरान 1500 से अधिक फर्जी डिग्रियां बरामद हुईं हैं। ये रैकेट LLB, बी फार्मा, डी फार्मा, बीटेक समेत कई अन्य कोर्सेस की फर्जी डिग्रियां बनाकर बेच रहा था। 50,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक में लोगों को डिग्री बेची जा रही थी, जिनका इस्तेमाल कई सरकारी और प्राइवेट फर्म्स में नौकरी के लिए किए जाने की आशंका है।