सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिलकुल एक्टिव मोड़ पर आ चुकी है। इसका अनदाजा आप आज रविवार को सुल्तानपुर पुलिस (Sultanpur police) की कार्रवाई से लगा सकते है। सुल्तानपुर पुलिस (Sultanpur police) ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान ‘समग्र’ के तहत जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को सुल्तानपुर जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने एक साथ कार्यवाही करते हुए कुल 82 वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। यह विशेष अभियान जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से संचालित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधमुक्त वातावरण बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सुल्तानपुर पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप है। आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। अभियान “समग्र” जनपद में शांति, सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम के रूप में देखा जा रहा है।