जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनवाई और समाधान की प्रक्रिया होगी शुरू
फर्रुखाबाद: शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार को आयोजित किए जाने वाले किसान दिवस (Farmers’ Day) के अंतर्गत आगामी 21 मई को विकास भवन (Vikas Bhavan) सभागार में किसान दिवस (Farmers’ Day) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे।
उप कृषि निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, किसान दिवस में किसानों की विभिन्न समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को राहत प्रदान करना और उनकी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है।


