– नदौरा के स्कूल में बच्चों को दी गई सड़क सुरक्षा की शिक्षा, ली गई शपथ
फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद)। विकास खंड मोहम्मदाबाद के संविलियन विद्यालय नदौरा में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन ब्लॉक स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे तथा अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने कहा कि सभी ब्लॉक स्काउट मास्टर्स को अपने क्षेत्र के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर सड़क सुरक्षा पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त एआरपी मोहम्मदाबाद एवं स्काउट मास्टर गौरव शाक्य ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही स्काउट गाइड के प्रशिक्षण, उसके नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, सेल्यूट, बायें हाथ से अभिवादन जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की।
प्रधानाध्यापक अंकित कुमार ने बच्चों से कहा कि सड़क पर चलते समय छोटी सी असावधानी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने बच्चों को सड़क पार करने, यातायात संकेतों और वाहन चलाते समय की सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी ने कहा, “देश में प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। यदि हम सभी नागरिक सजग होकर नियमों का पालन करें तो इन हादसों की संख्या में भारी कमी लाई जा सकती है।” उन्होंने स्काउट के माध्यम से समाज में अनुशासन और जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान सहायक अध्यापक अनूप कुमार, मोहम्मद इकबाल, नवल किशोर, महेंद्र सिंह, गौरव चौरसिया, देवेंद्र सिंह व विकास कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।