29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

माफिया राज पर चला बुलडोज़र! नकपुर कला में तेल माफिया पवन-पंकज कटियार की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

Must read

– मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों का गैंग बेनकाब
– तेल माफिया के रिश्तेदार चंदू पर अगली कार्यवाही,सरकारी जमीन घेर किया निर्माण
– तेल के काले कारोबार से करोंडो की जमीन भी खरीदी

फर्रुखाबाद। नेकपुर कला के विकास कॉलोनी क्षेत्र में तेल माफिया पवन कटियार व पंकज कटियार द्वारा सरकारी जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलाया। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने माफिया गैंग द्वारा कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराते हुए पूरे अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।

तेल माफिया पवन कटियार का नाम पहले भी अवैध तेल कारोबार, धोखाधड़ी और जमीन कब्जे के मामलों में सामने आ चुका है। इस बार उसने अपने आपराधिक साथियों—हिस्ट्रीशीटर अनूप सिंह राठौर, विमलेश दुबे, अमित भदौरिया, चीनू ठाकुर आदि के साथ मिलकर नकपुर कला में सरकारी तालाब और आसपास की जमीन पर कब्जा कर अवैध कॉलोनी बसाना शुरू कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क को एक ‘आउट पार्टी’ की तरह संचालित किया जा रहा था। प्लॉट काटकर बेचने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी,और सरकारी तालाब का अधिकांश हिस्सा भी पाट लिया गया था।और इलाके में खुलेआम प्रचार किया जा रहा था। जैसे ही इस अवैध गतिविधि की जानकारी शासन तक पहुंची, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

शनिवार को सुबह ही जे ई विनिमियत क्षेत्र अंकित सिंह के नेतृत्व मे तहसील प्रशासन, पुलिस बल और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बुलडोज़र चलवाकर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पवन कटियार के रिश्तेदार अनिल कटियार उर्फ चंदू द्वारा गांव धनपुरा और MR Gold की स्टोरेज के सामने भी अवैध कब्जा किया गया है, जिस पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन का आभार जताया है। कई लोगों ने कहा कि यह कॉलोनी माफियाओं के डर के कारण बंधक बन चुकी थी। प्रशासन की कार्रवाई से अब अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। जिले में चल रही अन्य अवैध प्लॉटिंग और माफिया नेटवर्क पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article