यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत नगला सूदन में प्रधान नन्हे लाल की कैंसर से मृत्यु हो जाने के उपरांत उपचुनाव करवाया गया। सुबह 8 बजे ब्लॉक मोहम्मदाबाद में मतदान पेटी खोली गई, जिसमें कुल 509 वोट पड़े थे।
प्रदीप कुमार वर्मा, जिनका चुनाव चिन्ह अनाज ओस्ता हुआ किसान था, को 278 वोट मिले और वह विजयी घोषित हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकांत, जिनका चुनाव चिन्ह इमली था, को 181 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी सुभाष चंद्र को कन्नी चुनाव चिन्ह पर 4 वोट मिले। कुल 45 मत खराब पाए गए।
जीते हुए प्रत्याशी प्रदीप कुमार वर्मा ने ब्लाक में मिठाई बांटकर अपने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी फोर्स के साथ ब्लाक पर मौजूद रहे। आरओ महेंद्र सिंह और एसडीएम (अंडर ट्रेनिंग) नीतीश जी तथा बीडीओ की मौजूदगी में गिनती पूर्ण करवाई गई।