कई अधिकारियों को नोटिस
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (District Magistrate Ashutosh Kumar Dwivedi) की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (CM Dashboard) की अप्रैल माह की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में किया गया। इस बैठक में जनपद फर्रुखाबाद (Farrukhabad) की रैंकिंग 35 दर्ज की गई। समीक्षा के दौरान 27 विभागों की 79 योजनाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जिसमें कई विभागों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया गया और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिन विभागों की समीक्षा की गई,उसमे पशुधन विभाग के कृत्रिम गर्भाधान की रैंक 74 और अंडा उत्पादन की रैंक 71 रही। इन दोनों को ईआई श्रेणी में रखा गया है। खराब प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नोटिस देने का आदेश दिया गया।दुग्ध विकास विभाग की सहकारी दुग्ध समितियों से जुड़ी योजनाएं 55वीं रैंक पर रहीं और इसे भी ईआई श्रेणी में डाला गया।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति पर रैंक 61 दर्ज की गई, जो डीआई श्रेणी में आती है।नियोजन विभाग की फैमिली आईडी योजना की 58वीं रैंक आई।लोक निर्माण विभाग की सड़कों के अनुरक्षण में 47वीं रैंक दर्ज की गई।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 50वीं रैंक आने पर उपायुक्त उद्योग को नोटिस देने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।जल जीवन मिशन की स्थिति 53वीं रैंक पर रही।पंचायती राज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना की रैंक 43 रही।
इस पर जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों की जांच कराए जाने और डीसी तथा डीपीएम के कार्यों की विशेष जांच कराने के निर्देश दिए।विद्युत विभाग की विद्युत विल सुधार योजना की 61वीं रैंक आई। चिकित्सा विभाग की सीटी स्कैन सेवाओं की 51वीं रैंक और बायोमेडिकल उपकरणों के रखरखाव की 42वीं रैंक रही।
बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग में गिरावट आई है, उनके जिला स्तरीय अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अगली समीक्षा तक अपने कार्यों में स्पष्ट सुधार प्रस्तुत करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।