फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन (police line) के सभागार में पर्यवेक्षण में नोडल अधिकारी (nodal officer) अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में बच्चो सम्बन्धी विशेष रेस्क्यू अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बच्चों को सी०डब्लु०सी० के समक्ष शत प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु बाल कल्याण अधिकारी, सपोर्ट पर्शन पाक्सो एक्ट व कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया तथा अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी / विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
थानों में प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पी०ओ०, महोदय फर्रुखाबाद, बाल कल्याण समिति के सदस्य, बाल संरक्षण अधिकारी,श्रम विभाग से निदेशक चाइल्ड हेल्प लाइन,वन स्टाप सेंटर, थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक, महिला सहायता प्रकोष्ठ तथा जनपद के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, सपोर्ट पर्शन पाक्सो एक्ट व आरपीएफ, विधि० सह० परि० अधि० उपस्थित रहे।