फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन को डब करके पाकिस्तान के सामने झुकने और युद्ध के लिए माफी मांगने जैसा बना शोसल मीडिया (social media) पर वायरल करने पर आम नागरिकों ने धर्म विशेष के दो युवकों को को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर जैसे हिंदू वाली संगठनों के नेताओं को यह बात पता चली वैसे ही हिंदूवादी नेता (hinduist leader) हो गए और आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर तहरीर देकर युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी जमालुद्दीन पुत्र कल्लू मिस्त्री शाहिद अली पुत्र शहजादे ने अपमान जनक वीडियो सोशल मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षमा मांगने जैसी स्थिति में प्रदर्शित किया जा रहे हैं या वीडियो जैसे ही प्रदर्शित हुआ वैसे ही आक्रोष जैसा फैल गया। क्षेत्रीय लोगों ने इन दोनों युवकों को ढूंढ कर पकड़ लिया और तिकोना थाने ले गए और पुलिस वाले कर दिया।
इस दौरान काफी बवाल हुआ सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा एवं बजरंग दल के जिला मंत्री सनी गुप्ता, विकास गुप्ता व अन्य हिंदूवादी नेता थाने पहुंच गए और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे हिंदूवादी नेताओं ने दोनों युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए कि दोबारा कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री को अपमानित करने की जुर्रत न कर सके और जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न करे।