35 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

अश्लील हरकत करने पर भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से किया निष्कासित

Must read

बलिया: यूपी के बलिया (Baliya) जिले से भाजपा नेता (BJP leader) और द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी (Babban Singh Raghuvanshi) का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद से सियासी टूल पकड़ लिया था। एक वैवाहिक समारोह में बब्बन सिंह एक महिला डांसर को अपनी गोद में बैठाकर उसे किस (Kiss) करते हुए नजर आ रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। महिला डांसर के साथ बब्बन सिंह की हरकत कैमरे में कैद होने के बाद उनके लिए मुसीबत बन गई और बीजेपी (BJP) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।

बब्बन सिंह की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद जब सियासी टूल पकड़ लिया तो भाजपा ने इसे तुरंत संज्ञान में लिया। इस विवाद के बाद बीजेपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता और द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस घटना को निंदनीय बताते हुए भाजपा ने कहा कि ऐसे आचरण को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा है। जो सार्वजनिक जीवन में इस तरह के घटिया कृत्य करें उसके लिए बीजेपी में कोई स्थान नहीं है।

 

बब्बन सिंह रघुवंशी की सफाई

वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने सफाई देते हुए इन आरोपों को खारिज किया था और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं.मैं 70 साल का हूं, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मैं टिकट के प्रबल दावेदार हूं, इसलिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार

बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है, बिहार की एक बारात में यह घटना घटी थी। बब्बन सिंह एक महिला डांसर को गोद में बैठाते हैं और उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करने के साथ किस करते नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा, यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। लेकिन वायरल वीडियो की सचाई जाने के बाद बीजेपी ने एक्शन लेते हुए बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निकाल दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article