16.7 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

प्रसूता, नवजात को लेकर तीमारदारों का सीएचसी क्वाटर से निकलते वीडियो वायरल

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज।
सीएचसी के पीछे क्वाटर की तरफ प्रसूता, नवजात व तीमारदारों का दीवार के सहारे निकलते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशा दिख रही है। इससे स्वास्थ विभाग में हडकंप मच गया। वायरल वीडियों के लेकर स्वास्थ विभाग जांच करेगा।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पीछे स्वास्थ कर्मियों के आवास बने है। मुख्य रोड की तरफ सीएचसी की बाउन्ड्री का कुछ हिस्सा टूटा है। उसी दीवार से निकल कर प्रसूता, उसके तीमारदार नवजात बच्चे को ले जाने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीमारदार नवजात बच्चे गोद में लिए है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो इसको लेकर चर्चाए शुरू हो गई। वायरल वीडियों में एक आशा बहु भी स्वास्थ कर्मियों के एक क्वाटर की तरफ निकल उसी प्रसूता महिला को वाहन में बैठाती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे है आखिरकार स्वास्थ कर्मियों के क्वाटर के पीछे प्रसूता व उसके तीमारदार का वहां क्या कार्य है। महिला वार्ड तो दूसरी तरफ है। ऐसे में सीएचसी के पीछे क्वाटर में प्रसव कराने का मामला फिर चर्चा में आ गया है। आखिरकार यह स्वास्थ कर्मी कौन यह जांच का विषय है। आपका अपना दैनिक यूथ इंडिया अखवार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वह वीडियों स्वास्थ विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गया है। यह वीडियों का कब का है। यह जांच का विषय है। अब देखना होगा कि स्वास्थ विभाग इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करता है। इस संबंध में अधीक्षक डा. शोभित कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि वीडियो मिला है। जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article