20 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवाद टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, बोलीं- बेहद शर्मनाक बयान

Must read

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई के लिए भारत द्वारा लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर विवादित बयान दिया गया। ये बयान मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कुछ ऐसा कह दिया कि विवाद छिड़ गया और सियासी गलियारों में बयानबाजी भी हुई।

इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताई है।

मायावती ने लिखा, “पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के लिए नफरती, असभ्य और अमर्यादित बयान, वास्तव में जोश और उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाला है, जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है। यह बयान बेहद दुखद और शर्मनाक है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस क्रम में मध्य प्रदेश के एक सीनियर मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को बीजेपी और केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर करे, जिससे दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा और समरसता न बिगड़ने पाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article