– घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थीं महिलाएं, मलबे में दबने से हुआ हादसा
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के ग्राम तलैया नगला में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी का टीला खिसकने से दो बच्चियां मलबे में दब गईं। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम तलैया नगला की सरला देवी पत्नी स्वामीचरण के साथ करीब आधा दर्जन महिलाएं व बच्चियां ग्राम सदरियापुर के पास स्थित एक मिट्टी के टीले से घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया और नन्ही देवी (16 वर्ष) पुत्री रामधनी तथा गोल्डी (11 वर्ष) पुत्री सुदामा मलबे में दब गईं।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। साथ गई महिलाओं और ग्रामीणों ने आनन-फानन में मिट्टी हटाकर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से तत्काल कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने नन्ही देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोल्डी की हालत नाजुक होने पर उसे लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों परिवार बेहद गरीब हैं और मजदूरी कर किसी तरह अपना गुजारा करते हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।