29.9 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

हरदोई में नाव पलटने से 7 लोग डूबे, तीन बच्चों की मौत

Must read

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव में सोमवार रात तरबूज तोड़कर लौट रहे परिवार की छोटी नाव रामगंगा नदी में पलट गई। नाव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई जिसमें से तीसरा शव किशोरी का है जिसे 15 घंटे के सर्च अभियान के बाद मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांल ते रहने वाले दिवारी लाल की नदी के किनारे दूसरे छोर पर तरबूज की खेती है। सोमवार शाम को एक ही परिवार के सात लोग नदी पार कर दूसरे छोर पर पहुंचे और तरबूज तोड़कर डीसीएम में लगवाए। इसके बाद छोटी नामव से गांव लौटने लगे।

रात करीब आठ बजे नाव नदी में पलट गई। इस हादसे में दिवारी लाल, उनकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, बेटी काजल, भांजी सोनिया, छोटे भाई रामफेरे की बेटी सुनैना और बेटा शिवम सवार थे। सभी गहरे पानी में डुबने लगे। किसी तरह से दिवारी लाल, निर्मला और सुमन ,काजल को बचा लिया गया, लेकिम सात साल की सुनैना, 14 साल के शिवम और 13 साल की सोनिया का देर रात तक पता नहीं चला।

देर रात सुनैना और शिवम के शव बरामद हुए। नाव हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधिकारी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमार ने स्थिति का जायजा लिया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिली है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article