लखनऊ: अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाने की शुरूवात 1965 में इंटरनेशनल काउंसिल आफ नर्सेज ने की थी। जिसके बाद जनवरी 1974 में प्रत्येक वर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल जिन्हें आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक के रूप में जाना जाता है के सम्मान में उनके जन्मदिन पर अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह का शुभारम्भ मनोहर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) के निदेशक महोदय प्रो0 (डॉ0) सी0एम0 सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महोदय एवं संस्थान के अन्य सम्मानित फैकल्टी सदस्य, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, व सर्मपण नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल महोदया, डॉ0 दीप्ती शुक्ला तथा संस्थान में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सभी गणमान्यों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद समस्त नर्सिंग अधिकारियों को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोगियों के प्रति नर्सिंग कार्याे की प्रशांसा की गई। इस वर्ष की थीम “हमारी नर्से हमारा भविष्य” नर्सो की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उक्त के कार्यक्रम में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 (डॉ0) विक्रम सिंह, प्रो0 (डॉ) अतुल जैन, प्रो0 (डॉ0) धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ0 सुनील कुमार सिंह, सुमन सिंह, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, संस्थान में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी एवं कर्मचारी, डॉ0रा0म0लो0आ0सं0, लखनऊ भी उपस्थित रहें।
उक्त के क्रम में दिनांक-08 व 09 मई,2025 अपरान्ह में संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गयी। संस्थान की मुख्य नर्सिंग अधिकारी, श्रीमती सुमन सिंह ने अपने अभिभाषण के दौरान बताया कि संगीत कई अलग-अलग शैलियों का एक सहयोग है जिसका उद्देश्य सार्वभौमिकता का संचार करना और व्यक्तियों, जोड़ों, परिवारों, समूहों और समुदाय के लिए उपचार लाना है। संगीत कई मायनों में सेहत को फायदा पहुचा सकता है खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए संगीत सुनना एक अच्छी थेरेपी मानी जाती है।
10 मई 2025 को मुख्य नर्सिंग अधिकारी की अध्यक्षता में संस्थान परिसर के मुख्य अस्पताल भवन के ओ0पी0डी0-1 में सभी नर्सिंग अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया। जिसके उपरान्त शाम को 4.6 बजे के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जैसे (100 meter race, Tug of warइत्यादि)जिसमें सभी ने बड-चड कर हिस्सा लिया। 11 मई 2025 को कार्डियेक थोरोसिस नर्सिंग सेमिनार का आयोजन सी0टी0वी0एस0 विभाग द्वारा किया गया जिसमें जानकारी दी की एक कार्डियेक केयर नर्स हृदय रोग या अन्य स्थितियों से पीडित मरीजों की देखभाल करती है। जिनमें कोरोनरी, धमनी रोग से लकर हृदय विफलता और बाई पास सर्जरी तक की समस्याएं शामिल है।
12 मई को संस्थान के निदेशक महोदय, प्रो0 (डा0) सी0एम0 सिंह द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंग के जीवनी पर संक्षिप्त विवरण देते हुए मरीजों के देख-भाल में नर्सिंग के उत्तरदायित्वों को समझाया। इन्होने नर्सिंग स्टाफ को फ्लोरेंस नाइटिंग के जीवनी से प्रेरणा के लिए प्रेरित किया साथ ही इनके अच्छे कार्य की सराहना किया इन्होने बताया कि अपने संस्थान के रोगियों के साथ हमें दूसरे चिकित्सा संस्थानों से उच्च दर्जे का व्यवहार स्थापित करना है। इन्होनें अपने अभिव्यक्ति में बताया की नर्सिंग प्रोफेशन मरीजों के प्रति करूणा एवं प्रेम से जुड़ी एक कड़ी है।प्रोग्राम के अन्त में निदेशक/चिकित्सा अधीक्षक महोदय द्वारा संस्थान में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों/नर्सिंग विद्यार्थियों को इनके अच्छे कार्यो के लिए पूरस्कार वितरित कर इनको प्रोत्साहित किया गया।