रोहित शर्मा के बाद कोहली के संन्यास से क्रिकेट प्रेमियों को लगा झटका
फर्रुखाबाद: भारतीय क्रिकेट के दो नगीने—रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) —अब टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास की खबर से फैंस में निराशा की लहर दौड़ गई है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि कोहली और रोहित दोनों ने भारतीय क्रिकेट को ऊँचाइयों पर पहुँचाया। अब उनके न दिखने से टेस्ट मैचों में एक खालीपन सा महसूस होगा। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।