भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधितकिया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भारत अपने नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं की अस्मिता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई हिचक नहीं करेगा। पीएम मोदी का ये संबोधन पहलगाम हमले के बाद पहली बार हुआ है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी और उनके आका अब जान चुके हैं कि सिंदूर हटाने की कीमत क्या होती है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय की प्रतिज्ञा को पूरा करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। पीएम मोदी के मुताबिक, यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं था, बल्कि आतंक के खिलाफ एक नई रणनीतिक सोच और निर्णायक कार्रवाई का प्रमाण है।
पहलगाम के बाद सेना को पूरी छूट दी
मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर एक महिला को उसके पति के सामने मार डाला। यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे भारत के सौहार्द पर हमला था। इसके बाद देशभर में जनभावनाओं का ज्वार उमड़ा और सभी दलों ने एकजुट होकर सेना को आतंक के सफाए की पूरी छूट देने की मांग की। इस जनदबाव और सरकार के संकल्प के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है।ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।
‘टेरर, ट्रेड और टॉक साथ नहीं चल सकते’
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की भावना का आईना है। आतंकी जान चुके हैं कि सिंदूर मिटाने की कीमत क्या होती है? आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को खुली छूट है। सारा देश आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता था। टेरर, ट्रेड और टॉक नहीं चलेगा। पाकिस्तान के साथ अब सिर्फ पीओके पर बात होगी। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को समाप्त कर देगा।आगे की कार्रवाई पाक के रवैये पर निर्भर करेगा।
भारत ने 100 से ज्यादा खूंखार आतंकी मारे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया।
बहावलपुर आतंक की ग्लोबल यूनिवर्सिटी- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों, ड्रोन ने हमला हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंक की युनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे 9/11 हो या भारत में दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सबके तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।
‘आतंकवाद को खाद पानी दे रहा पाक’
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की फौज और सरकार आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि पाक को अगर बचना है तो उसे आतंकी ढाचें का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां कहीं बड़े हमले हुए हैं, उन सबके तार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों से जुड़े रहे हैं। बहावलपुर और मुरीदके ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रहे हैं।