फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद बस अड्डे (Farrukhabad Bus Station) पर स्थित पकौड़ी की दुकान को खाली करने को लेकर किराएदार और दूकान मालिक के बीच विवाद हो गया मामला पुलिस तक पहुंचा दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर अपनी-अपने बात कही फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। विवरण के अनुसार बूरा वाली गली निवासिनी जूली शुक्ला की बस स्टैंड के दूसरे गेट के पास दुकान है जिसे प्रदीप पुत्र भीकम सिंह निवासी अंडियाना चलता था।
प्रदीप का कहना है की दुकान उसने किराए पर लिया है और ₹400000 पगड़ी के भी दिए हैं तथा किराया भी देता है। बावजूद इसके दुकान मालिकन जूली शुक्ला दुकान को खाली करने की बात कह रही थी और उन्होंने पिछले दिनों दुकान के एक शटर पर ताला भी डाल दिया था।
सोमवार को जूली अपने सहयोगियों के साथ दुकान पर पहुंची और वहां से दुकान को खाली करने के लिए समान भरवाने की कोशिश की सूचना मिलने पर प्रदीप भी पहुंच गया विवाद होने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया जहां जूली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदीप ने उनकी साझेदारी में दुकान ली थी और न पगड़ी दी और न ही किराया देता है और न ही दुकान खाली कर रहा है।दुकान के ऊपर उसने लोन भी ले लिया इस बात का मुकदमा भी न्यायालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि पार्टनरशिप में 2006 में दुकान की थी दोनों पक्षों की बात सुनकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।