32.9 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

संकिसा बौद्ध स्थल पर एसपी आरती सिंह ने किया निरीक्षण

Must read

फर्रुखाबाद: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh) ने सोमवार को थाना मेरापुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित संकिसा बौद्ध स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था (Law and order) के प्रभावी संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी आरती सिंह ने स्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती और यात्री मार्गों की निगरानी व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित इकाइयों को सतर्क और सक्रिय रहना होगा।

उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की शांति भंग न हो, इसके लिए संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे जल, चिकित्सा और विश्राम स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही।संकिसा बौद्ध स्थल, जिसे भगवान बुद्ध के तीन बार अवतरण का प्रतीक माना जाता है, हर वर्ष बुद्ध पूर्णिमा पर विशेष श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article