धनंजय तिवारी को क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में मिली नई जिम्मेदारी
गोरखपुर: अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति (All India Brahmin Welfare Committee) के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय (Karunesh Pandey) ने समाजसेवी धनंजय तिवारी को रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) का सदस्य नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने रामपुर रकबा स्थित उनके आवास पर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
धनंजय तिवारी ने इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह न केवल मेरे लिए एक गौरव की बात है, बल्कि यह मुझे रेलवे और आम उपयोगकर्ताओं के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम उपलब्ध कराता है। मैं समिति के माध्यम से रेलवे सेवाओं में गुणवत्ता सुधार, यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि तथा जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
उन्होंने इस अवसर पर रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान अम्बर उपाध्याय, विश्वप्रेमी पांडेय, नीरज द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।