लखनऊ: यूपी के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में संचालित व्यवसायों तथा टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) के सहयोग से 149 राजकीय संस्थानों में संचालित 11 दीर्घकालीन व्यवसायों में सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online application) प्रक्रिया इस वर्ष 12 मई से शुरू हो रही है और 5 जून रात्रि 12 बजे तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर “Online Submission of Application for Admission for Session 2025-26 for Government/Private ITI” लिंक के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नम्बर का OTP सत्यापन अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेमेंट गेटवे से किया जा सकेगा।
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए ₹250 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपए है। आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटियों के संशोधन हेतु 2 दिन (48 घंटे) का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी), उत्तर प्रदेश अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विस्तृत विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे अभ्यर्थी आवश्यकतानुसार डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।