– नगर के प्रमुख चौराहों पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, यातायात पुलिस ने किया चालान और जागरूकता का संदेश
फर्रुखाबाद: नगर में यातायात पुलिस (traffic police) ने शनिवार को व्यापक चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाकर अनियमित तरीके से वाहन चला रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की। शहर के लाल दरवाजा, आईटीआई चौराहा, रेलवे स्टेशन, कादरी गेट, त्रिपोलिया, टाउन तिराहा, भोलेपुर, फतेहगढ़, जिला जेल और सेंट्रल जेल चौराहे समेत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए चेकिंग की।
अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया। महिला सिपाहियों ने महिला वाहन चालकों की विशेष चेकिंग कर उन्हें हेलमेट पहनने, उचित दस्तावेज रखने और ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट और वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के प्रयोग के प्रति जागरूक किया।
यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि “सड़क सुरक्षा हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए। नियमों का पालन कर हम न केवल स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि अन्य लोगों को भी अनावश्यक दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चालान काटा जाएगा।
पुलिस की सक्रियता से वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया, लेकिन कई लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम से शहर में यातायात व्यवस्था सुधरती है और दुर्घटनाओं की संभावना भी घटती है।