- हाईवे और संकिसा रोड से हटाए गए त्रिपाल, दुकानें और छाया सामग्री, पुलिस बल रहा तैनात
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। कस्बे के मुख्य मार्गों पर फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत ने रविवार को सख्त रुख अपनाया। इटावा-बरेली हाईवे तथा संकिसा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
अभियान के दौरान EO अखिलेश कुमार ने नाले के बाहर डाली गई त्रिपालें, तीन सेट, लोहे के पाइप, बांस, बोर्ड आदि को मौके पर ही उखाड़कर जब्त कर लिया। रविवार को बाजार लगने के कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पॉलीथीन भी पकड़ी गई
कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथीन भी बरामद की गई। वहीं वेबर रोड पर स्थित मुर्गा दुकानों के ऊपर लगाए गए छाया करने के अस्थायी साधनों को भी जब्त कर लिया गया।
शांति भंग में युवक का चालान
हाईवे पर दुकानदारों के बीच कहासुनी के दौरान गुलफान पुत्र इरफान ने दूसरे दुकानदार पर छींटाकशी कर दी, जिस पर पुलिस ने उसे शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
कई अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
अभियान के दौरान अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण, कस्बा इंचार्ज दरोगा राजेश सिंह, दरोगा अच्छे लाल पाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए कि अतिक्रमण पर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।