रेप केस में फंसाने और जहर देने का लगाया गंभीर आरोप, थाना मोहम्मदाबाद में दी तहरीर
मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के नगला बहादुर गांव निवासी साधु यादव ने अपनी भाभी सीमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोहम्मदाबाद थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी भाभी सीमा, जो ताजपुर रोड स्थित अवंतीबाई नगर में किराये पर रहती है, उसकी शादी नहीं होने दे रही है और उसे जान से मारने की साजिश रच रही है।
प्राथी ने बताया कि एक रात 2 बजे भाभी ने अपनी पड़ोसन नेहा के पति (नाम अज्ञात) से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिलवाई। इतना ही नहीं, भाभी पर दो बार खाने में जहर देने का भी आरोप लगाया गया है। यह बात पीड़ित के 5 वर्षीय भतीजे सुशांत ने बताई, जिसने कहा – “चाचा यह खाना मत खाना, इसमें जहर है।”
साधु यादव ने तहरीर में यह भी बताया कि उसने अपनी भतीजी के इलाज के लिए भाभी को 1.5 लाख रुपये दिए थे, जो अब तक उसे वापस नहीं मिले हैं। उनका आरोप है कि भाभी पड़ोसी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही है और शादी में भी बाधा डाल रही है। साथ ही धमकी देती है कि किसी झूठे रेप केस में फंसा कर जेल भिजवा देगी। पीड़ित ने खुद को भयभीत बताते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।