मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद: कस्बा मोहम्मदाबाद के शास्त्री नगर वार्ड में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। रामनरेश बाथम के पुत्र कृष्णपाल ने मोहम्मदाबाद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 6 अप्रैल को दोपहर लगभग 3:20 बजे उसका पुत्र सेंट पीटर्स विद्यालय के पीछे बकरी-बकरा चरा रहा था, तभी गांधीनगर (तकीपुर) निवासी आदेश गिहार दो अज्ञात युवकों के साथ बाइक पर आया और बकरा उठाकर भाग गया।
यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कृष्णपाल ने खुद छानबीन कर यह जानकारी जुटाई कि बकरा आदेश गिहार और दो अज्ञात युवकों द्वारा चुराया गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि चार महीने पहले भी उसका एक बकरा चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी।
कृष्णपाल ने थाने में तहरीर देकर बकरा वापस दिलवाने की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।