लखनऊ: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला जब भारत अपने ऑपरेशन सिंदूर से लेने लगता तो पाकिस्तान थर्रा गया है। भारत लगातार दो दिनों से पाकिस्तान (Pakistan) पर आक्रमण बोला हुआ है। भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के एयरस्ट्राइक करके कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान पर अब और तबाही मचाने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile निर्माण संयंत्र (प्लांट) का औपचारिक उद्घाटन होने जा रहा है।
भारत देश के राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 मई को ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) निर्माण संयंत्र (प्लांट) का औपचारिक उद्घाटन होने जा रहा है। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की एक और यूनिट खुलेगी। साढ़े तीन साल पहले शुरू हुई पहली यूनिट भी अब उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार है। योगी सरकार ने 2021 में ब्रह्मोस मिसाइल राजधानी लखनऊ में 80 हेक्टेयर जमीन निशुल्क आवंटित की थी।
खबरों के मुताबिक, यह यूनिट लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, साढ़े 3 वर्षों में रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, ये राज्य का पहला हाईटेक रक्षा निर्माण केंद्र होगा।