नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की तबाही का दौर अभी भी जारी है। भारत लगातार अपने देश में हुए सभी आतंकी हमले का बदला गीन गीन कर ले रहा है। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) युद्ध में सीमा पर हालात बेकाबू होते दिखाई दें रहे हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है और सीमा पर आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।
देश इधर पाकिस्तान से बदला लेने में लगा हुआ है उधर भारत के नेता बयान बाजी में लगे हुए है। दिल्ली कांग्रेस के नेता (Congress leader) उदित राज ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सफल एयर स्ट्राइक के बाद से जारी तनाव को लेकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस के नेता उदित राज ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछे जाने पर कहा, “बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि ‘सिंदूर’ एक खास धर्म से जुड़ा है। अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता। इसके बाद उन्होंने कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। इसके आगे उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया है।