नई दिल्ली। पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल है। इस कार्रवाई पर अब कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए इसे साहस और संकल्प का प्रतीक बताया।
राहुल गांधी बोले – हमें अपनी सेनाओं पर गर्व
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है।” उन्होंने भारतीय सेना के साहसिक कदम की प्रशंसा की और कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई ने देश को गौरव का अहसास कराया है। देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों का हौसला बुलंद है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
मल्लिकार्जुन खरगे – आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट और अडिग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, “भारत के पास पाकिस्तान और पीओके से फैलने वाले आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट और अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने सैनिकों की वीरता पर गर्व है जिन्होंने दुश्मन के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया।”
खरगे ने कहा कि भारत की संप्रभुता के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस ने हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का काम किया है।
खरगे ने यह भी कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया था कि देश की सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए देशहित सर्वोपरि है। हम अपने सुरक्षा बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।”
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पूरी तरह टारगेटेड और रणनीतिक थी, जिसमें बिना किसी उकसावे के दुश्मन के आतंकी ढांचे को खत्म किया गया।
सरकारी बयान के अनुसार, इन शिविरों से भारत के खिलाफ हमले की साजिशें रची जा रही थीं। इन पर कार्रवाई करना देश की सुरक्षा और रणनीतिक हितों के लिए जरूरी था।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा कि छह जगहों पर हमला किया गया है और इन हमलों में आठ लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे युद्ध जैसी कार्रवाई करार दिया है और प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी है।
इस साहसिक कार्रवाई पर आम जनता से लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने भारतीय सेना की पीठ थपथपाई है। सोशल मीडिया पर सेना के समर्थन में देशवासियों की आवाजें बुलंद हो रही हैं और लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति का प्रतीक मान रहे हैं।