यूथ इंडिया संवाददाता
राजेपुर, फर्रुखाबाद। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम खंडोली निवासी विनीत पांडे की स्प्लेंडर बाइक चोरी होने की स्नढ्ढक्र 5 अगस्त को दर्ज कराई गई थी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कटरी सथरा नई बस्ती के निवासी आरोपित अरविंद और धर्मेंद्र को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
यह घटना थाना राजेपुर क्षेत्र की है, जहां पुलिस की मुस्तैदी ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।